Chhattisgarh: निर्माणाधीन कुआं धसा, 3 की गई जान, 3 को मामूली चोट
Chhattisgrah News Live: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले (Surajpur District) में कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी धसने से 6 मजदूर दब गये।
चले रहात कार्य में तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है। वही अन्य तीन मजदूरों की ज्यादा समय तक मिट्टी में दबे रहने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने मृतक मजदूरों के परिजनों को सहायता स्वरूप सवा पांच लाख रूपये देने की बात कही है।
13 मजदूर कर रहे थे काम
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के धरसेड़ी गांव में नरेगा योजना के तहत कुआं खुदाई का काम किया जा रहा था। जिसमें 13 मजदूरों को काम पर लगया गया था।
बताया जाता है कि 6 मजदूर कुएं के अंदर तो 7 मजदूर कुएं के बाहर उपरी सतह पर रहकर मिट्टी निकाल रहे थे।
काम के दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा कुएं के अंदर काम कर रहे मजदूरो पर जा गिरा।
तीन मजदूर निकाले गये
शनिवार देर शाम अचानक हुए इस हादसे ने लोगो को झगझोर कर रख्प् दिया। बताया जाता है कि कुएं के ऊपर मौजूद मजदूरों की मद से अंदर के तीन मजदूर बचकर बाहर निकल लिया गया।
उन्हें मामूली चोंट आईं थीं। लेकिन तीन मजदूर वहीं फंसे रह गए जिन्हे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन जब तीनों मजदूरों को निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी।