छत्तीसगढ़

एमपी की तीन महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बड़ी अपडेट, फटाफट से जानें

Suyash Dubey | रीवा रियासत
9 Nov 2022 8:00 AM IST
Updated: 2022-11-09 02:33:30
Indian Railways News
x

Indian Railways

Chhattisgarh Express Train News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है।

Chhattisgarh Express Train News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि भोपाला दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में राजनादगांव - कालमना के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है। सलवा स्टेशन पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express) सहित तीन ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। रेलवे विभाग ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे की इंक्वायरी एनटीईएस/ 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर यात्रा शुरू करें।

रेलवे विभाग से मिली जानकरी अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 नवंबर तक चलने वाली 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सोमवार तक चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित रूट वाया कटनी मुड़वारा-सागर-विरांगना लक्ष्मीबाई तथा विरांगना लक्ष्मीबाई - सागर कटनी मुड़वारा होकर चलाई जा रही है। इसी तरह 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (Bilaspur-Bhagat Ki Kothi Express) परिवर्तित मार्ग रूटकटनी साउथ-जबलपुर इटारसी-भोपाल होकर चलाई जा रही है।वहीं, 8 को चलने वाली 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस (Bikaner Bilaspur Express) परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलाई जा रही है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story