छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, बिलासपुर और दुर्ग की दो एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बड़ा UPDATE
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारादक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के अंतर्गतचौमहलारेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है, यह सुविधा दिनांक 08 अगस्त, 2023 तक दिया गया था, जिसका विस्तार कर दिनांक 04 अप्रैल, 2024 तक किया गया है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं।
इसी के साथ रेल प्रशासन के द्वारादुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा 28जुलाई,2023 तक चल रही है,इस गाड़ी के परिचालन को दिनांक 29 सितम्बर,2023 तक विस्तार किया जा रहा है।
यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को यह गाड़ी दिनांक ०१ अगस्त से 28 सितम्बर, 2023 तक 08185 नंबर के साथ चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को दिनांक 02अगस्त से 29 सितम्बर, 2023 तक 08186 नंबर के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 01 एसी टू एवं04 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेगे।