महिला ने उठाया खौफनाक कदम, पति की हत्या कर तीन बच्चों के साथ कुंए में कूदी
महिला ने उठाया खौफनाक कदम, पति की हत्या कर तीन बच्चों के साथ कुंए में कूदी
पेंड्रा। विवाह के समय साथ जीने की कसम खाने वाली एक महिला ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि हर किसी के रौगटे खड़े हो गये। यह घटना छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की है। सोमवार सुबह 32 साल की महिला ने पहले अपने पति का गला कुल्हाड़ी से काट कर उसे मौत के घाट उतारा, फिर अपनी चार बेटियों में से 3 को लेकर कुएं में कूद गई।
बेटी ने मचाया शोर
घटना के दौरान बड़ी बेटी ने शोर मचाया और उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुये। ग्रामीणो ने महिला समेत तीनों बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला लिया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
यह थी घटना
पुलिस के मुताबिक डोंगरापारा गांव में अनुरूप सिंह पैकरा 35 वर्ष अपनी पत्नी विद्या पैकरा 32 वर्ष चार बेटियों के साथ रहता था। रविवार की रात अनुरूप और उसके सभी बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे तभी सुबह 4 बजे उसकी पत्नी विद्या एक-एक करके वारदात को अंजाम दे डाला। वह अपने पति के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे अनुरूप सिंह पैकरा की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटियों को कुऐ में डालने के बाद लगाई छलांग
पति की हत्या के बाद महिला अपनी बच्चियों को गांव के कुएं पर ले कर पहुंची और उसने पहले तीन बेटियों को कुएं में फेंका, फिर खुद भी कूद गई थी। गांव के लोगो ने समय पर पहुच कर सभी को बचा लिया।
बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थित ठीक नही रहती और उसे इंजेक्शन भी लगाये जाते है। माना जा रहा है कि उसकी यह बीमारी ने पूरे घर को तबाह कर दिया। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।