7th Pay Commission: सरकार ने इन कर्मचारियों के भत्तों में की बढ़ोतरी, जानिए कितना होगा फायदा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सातवें वेतनमान को लेकर मंगलवार को दो बड़े फैसले लिए हैं। इसके बाद रेलवे और ट्रेजरी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। खबरों के अनुसार मोदी सरकार ने रेलवे और ट्रेजरी कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी 300 प्रतिशत तक की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने ट्रेजरी के कर्मचारी जो कैश और ट्रेजरी संभालते हैं उनके भत्तों में 300 गुना तक की बढ़ोतरी की गई है वहीं रेलवे कर्मचारियों को रनिंग अलाउंसेस में 200 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
इसके बाद अब जो लोग कैश संभाल रहे ते उन्हें 700 से 1000 रुपए तक भत्ता मलेगा जो उनके द्वारा संभाले जानी वाली नकदी पर निर्भर होगा। वहीं रेलवे कर्मचारियों के रनिंग अलाउंस में बढ़ोतरी से उनकी मासिक तनख्वाह 12,000-25,000 रुपए के बीच हो जाएगी।
ट्रेजरी कर्मचारियों की बात करें तो उन्हें उनके द्वारा संभाली जा रही कैश की जिम्मेदारी के आधार पर अब तक भत्ता मिलता था। मसलन जो कर्मचारी 50000 रुपए तक का कैश संभाल रहा है उसे 230 रुपए भत्ता मिलता था वहीं 2 लाख तक कैश संभालने वाले को 450 भत्ता मिल रहा था।
इसके अलावा 5 लाख कैश संभालने वाले को 600 रुपए जबकि 10 लाख तक संभालने वाले को 750 रुपए का भत्ता मिल रहा था। साथ ही 10 लाख से ऊपर कैश संभालने वाले को अब भत्ते के रूप में 900 रुपए मिलते थे।
सरकार ने अब इसे खत्म कर दिया है और महज दो कैटेगरीज में बांट दिया है। इसके बाद अब 5 लाख तक कैश संभालने वालों को 700 रुपए भत्ता मलेगा वहीं 5 लाख से ऊपर संभालने वालों को 1000 रुपए भत्ता मिलेगा।
वहीं रेलवे कर्मचारियों के मामले में गार्ड्स, लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को हर 100 किमी के लिए 520 रुपए रनिंग अलाउंस मिलेगा। पहले यह 255 रुपए था।