पति-पत्नी सहित 5 लोगो की घर के अंदर लटकती मिली लाश से गांव में सनसनी
पति-पत्नी सहित 5 लोगो की घर के अंदर लटकती मिली लाश से गांव में सनसनी
छग। पति-पत्नी तथा उनकी मां और दो बच्चों की घर के अंदर फांसी में लटकती हुई लांश मिलने से पूरे क्षेत्र मं सनाका खिच गया है। यह ह्रदय विदारक घटना छत्तीसगढ़ के केंद्री गांव में घटी है। गांव के लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस 5 लोगो की एक साथ हुई मौत मामले की जांच कर रही है।
साहू समाज का है परिवार
छत्तीसगढ़ के रायपुर से लगे हुए अभनपुर थाना के केन्द्री गांव में मंगलवार की सुबह लोगो की जब नींद खुली तो इस घटना की जानकारी हुई। घटना से हर कोई हतप्रभ है। उन्होने पुलिस को सूचना दिए। पुलिस के मुताबिक कमलेश साहू 32 वर्ष का शव घर के एक कमरे में झूलता हुआ मिला है। जबकि दूसरे कमरे में मृतक की मां, पत्नी और दो बच्चों का शव भी मिला है।
SC-ST एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, सामान्य जाति के व्यक्तियों पर अब आसानी से नहीं लगेगा एक्ट्रोसिटी एक्ट …
हत्या का अंदेशा
घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम पहुची है। वहीं पुलिस मामले को हत्या से जोड़ कर भी देख रही है। फिलहाल जांच जारी है।
महिला डॉक्टर से फेसबुक में दोस्ती कर जालसाज ने बनाया अपना शिकार, पढ़िए पूरी खबर…
छत्तीसगढ़: बलरामपुर जिले के राजपुर वन क्षेत्र में एक भालू का शव मिला