रजक महोत्सव: परिचय सम्मेलन के साथ आदर्श विवाह भी होंगे, नवविवाहित जोड़ाें को आशीर्वाद देने आएंगे सीएम भूपेश बघेल
भिलाई|धोबी समाज रजक महोत्सव का आयोजन 1 मार्च को तिल्दा नेवरा स्थित कोटा में किया जा रहा है। इसमें विवाह योग्य युवक-युवती परिचय देंगे। आदर्श विवाह में नवविवाहित जोड़ाें को आशीर्वाद देने सीएम भूपेश बघेल, रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर करेंगे। स्वागत समिति का अध्यक्ष चोवाराम रजक को बनाया गया है। इसी प्रकार सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष को पदेन सदस्य बनाया गया है। जिला महासचिव जितेंद्र निर्मलकर ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। परिचय सम्मेलन के बाद आदर्श विवाह में सभी पारंपरिक रस्में निभाई जाएंगी। प्रदेश महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। सम्मेलन में रिश्ते तय हो गए तो मंच पर ही विवाह होंगे।