नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। यह मुलाकात शाह के दिल्ली स्थित आवास में हुई है।
हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अमित शाह से चुनावी तैयारियों को लेकर रायशुमारी की है। बताया जा रहा है कि संगठनात्मक मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अमित शाह से चर्चा की है। हालांकि बातचीत का ब्यौरा फिलहाल सामने निकलकर नहीं आया है।
गौरतलब है कि अमित शाह 22 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इस दौरान शाह शक्ति केंद्र प्रभारियों और समन्वयकों के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। खबर है कि अमित शाह की इन बैठकों में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ बूथ को मजबूत किए जाने की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश संगठन को 65 फीसदी सीट जीतने का लक्ष्य दिया है। अमित शाह अपने दौरे के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके फीडबैक की समीक्षा भी कर सकते हैं।