मिशन 65 प्लस के लिए 15 दिन में दो बार छग जाएंगे अमित शाह
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिशन 65 प्लस को पूरा करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 15 दिन में दो बार प्रदेश का दौरा करेंगे। भाजपा के आला नेताओं ने बताया कि 24 अगस्त को शाह रायपुर में आएंगे और प्रदेश पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रभारियों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान विधायकों, सांसदों और मंत्रियों से चुनावी तैयारी पर मंथन करेंगे।
दिल्ली केंद्रीय कार्यालय से 24 अगस्त पर सहमति बन गई है। इससे पहले शाह 22 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद सात दिवसीय राजकीय शोक के कारण शाह का दौरा टाल दिया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को अमित शाह के आने पर सहमति बनी है। वहीं, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास यात्रा का दूसरा चरण अब 30 अगस्त की बजाय पांच सितंबर से प्रारंभ होगा। विकास यात्रा को लेकर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित आला पदाधिकारी मौजूद रहे।