छत्तीसगढ़ क्रेडाई ने लॉन्च की प्रॉपर्टी एप आैर वेबसाइट
रायपुर| बिल्डर्स आैर कस्टमर्स के लिए छत्तीसगढ़ क्रेडाई ने गुरुवार को प्रॉपर्टी एप आैर वेबसाइट लॉन्च की। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने इसे लॉन्च किया। छग क्रेडाई के स्टेट चेयरमैन शैलेष वर्मा ने बताया कि प्रापर्टी सर्च वेबसाइट लाॅन्च करने का मकसद है कि बायर्स प्रापर्टी लेने से पहले उस बिल्डर के प्रोजेक्ट के बार में अपनी जरुरत के मुताबिक जानकारी हासिल कर सके। इसमें उनके पास विकल्प भी रहेगा।
क्रेडाई से जुड़े 200 से अधिक बिल्डर्स पूरे भरोसे के साथ कामकाज कर रहे है। बायर्स को भरोसा भी रहेगा क्योकि यह क्रेडाई का अधिकृत एक और वेबसाइट है और इसमें जुड़ी सारी जानकारी वास्तविक होगी। यदि आप सहीं है तभी आप मार्केट में टिक सकेंगे और जो लोग सही काम कर रहे हैं वहीं क्रेडाई से जुड़े है। यह वेबसाइट बिल्डर्स आैर कस्टमर्स दोनों के लिए फायदेमंद है। प्रापर्टी सेक्टर में घर बैठे संपूर्ण जानकारी एक सर्च पर हासिल करना बायर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा और उन्हें केवल रायपुर ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य बिल्डर्स के प्रोजेक्ट के बार में जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में अब बायर्स खरीदी से पहले तहकीकात कर लेते है कि बिल्डर क्रेडाई से जुड़ा है की नहीं। इसलिए क्रेडाई वेब पोर्टल के माध्यम से एक विश्वसनीय जानकारी उनके लिए उपलब्ध करा रहा है। क्रेडाई सीजी एक को एप्पल और प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या फिर वेबसाइट क्रेडाई सीजी डॉट ओआरजी में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसमें प्रापर्टी सेक्टर के नियमों की पूरी जानकारी भी शामिल होगी। लेकिन यह सब धिरे-धिरे डेवलप किया जाएगा। इस मौके पर आनंद सिंघानिया, संजय बघेल, राकेश पांडे, रमेश राव, विजय नथानी, मृणाल गोलेछा आैर मधुसूदन अग्रवाल सहित अन्य क्रेडाई सदस्य उपस्थित थे।