एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. कक्षा पांचवी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 84.34 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट रहा 79.07 प्रतिशत व मदरसा का रिजल्ट रहा 62.62 प्रतिशत रहा. कक्षा आठवीं का सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 76.38 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट 75.78 प्रतिशत तथा मदरसों का रिजल्ट रहा 44.66 रहा. छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम https://www.rskmp.in/ पर देख सकते हैं.
Next Story