विधानसभा निर्वाचन 2023: दीवार लेखन तथा रैलियों से किया गया मतदाताओं को जागरूक

Rewa Riyasat
2023-10-17 16:45:25
विधानसभा निर्वाचन 2023: दीवार लेखन तथा रैलियों से किया गया मतदाताओं को जागरूक
x

रीवा. विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।

इस संबंध में नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप प्लान बनाया गया है। इसके अनुसार जिले भर की शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वीप एम्बेस्डर द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासकीय भवनों तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगातार लिखे जा रहे हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि सिरमौर में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर पंचायत द्वारा महिला मतदाताओं की जागरूकता रैली निकाली गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा भी रैली निकालकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। मऊगंज में ग्राम पंचायत बरहटा में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पंचायत के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रैली निकाली।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने परियोजना हनुमना के आंगनवाड़ी केन्द्रों में जागरूकता रैली निकाली। नगर पंचायत नईगढ़ी तथा देवतालाब में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रीवा में जिला अभियोजन कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान के ग्राम फरेंदा में आँगनवाड़ी केन्द्र में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

महिला एवं बाल विकास विभाग की मऊगंज परियोजना के आंगनवाड़ी केन्द्रों में पर्यवेक्षक तथा आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला मतदाताओं को एकत्रित करके उनके हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए। यूनियन बैंक की तेंदुन शाखा तथा मध्यांचल बैंक सिरमौर में पोस्टर लगाकर तथा ग्राहकों को मतदान की शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए। पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा भी मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया गया।

Next Story