जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

Rewa Riyasat
2023-10-16 17:36:53
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के दिए निर्देश
x

रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक पाठशाला खाम्हा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रीठी, प्राथमिक पाठशाला बाबा टोला महसावं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर भवन की पुताई कराकर निर्वाचन के तारतम्य में मतदान केन्द्र के संबंध में समस्त जानकारियों का लेखन कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों में शौचालय ठीक हालत में रहें तथा बिजली की व्यवस्था दुरूस्त रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों के आसपास साफ-सफाई रखते हुए भवन में मतदान दल के लिए बैठने हेतु आवश्यक फर्नीचर व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

भ्रमण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय गुढ़ में बनाए गए निर्वाचन कक्ष का निरीक्षण किया तथा शिकायत पंजी सहित अन्य रजिस्टर में निर्वाचन से संबंधित जानकारियों के आदान-प्रदान आदि की विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन में जिन्हें जो दायित्व सौंपे गए हैं उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम गुढ़ संजय कुमार जैन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story