x
रीवा 16 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
मध्यप्रदेश राज्य तथा रीवा एवं मऊगंज जिले की सीमाओं में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बार्डर बैठक आज 17 अक्टूबर को कमिश्नर रीवा संभाग कार्यालय के सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित की गई है।
बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग, पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज, जिला दण्डाधिकारी रीवा, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, प्रयागराज, चित्रकूट एवं मिर्जापुर, उप महानिरीक्षक रीवा रेंज, पुलिस अधीक्षक रीवा, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, प्रयागराज चित्रकूट एवं मिर्जापुर तथा रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी रिटर्निंग आफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी व दण्डाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Next Story