विधानसभा निर्वाचन 2023: रेण्डमाइजेशन के पश्चात EVM मशीनों का वितरण 17 अक्टूबर को

Rewa Riyasat
2023-10-15 16:38:55
विधानसभा निर्वाचन 2023: रेण्डमाइजेशन के पश्चात EVM मशीनों का वितरण 17 अक्टूबर को
x

रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज 16 अक्टूबर को ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन के पश्चात विधानसभावार ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट 17 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से विधानसभावार वितरित की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिल निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिये हैं कि मोबाइल एप के माध्यम से आईडी स्कैन कर ईव्हीएम को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ईव्हीएम की सीलिंग एवं निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों हेतु नोडल अधिकारी ईव्हीएम एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स को सहयोग के लिए कर्मचारियों की नियुक्त के आदेश जारी किये हैं। 

Next Story