विधानसभा निर्वाचन 2023: प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर शिक्षक निलंबित

Rewa Riyasat
2023-10-14 14:43:57
विधानसभा निर्वाचन 2023: प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर शिक्षक निलंबित
x

रीवा. मतदान दलों के सदस्यों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने राकेश आदिवासी माध्यमिक शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुसरूम विकासखण्ड त्योंथर को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में श्री आदिवासी का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय रीवा रहेगा।

इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। श्री आदिवासी को द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण में शामिल होने तथा मूल्यांकन सत्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे तथा इसका पालन न करने एवं बिना सूचना के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गयी है यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गयी है।

इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल बुदामा में पदस्थ उ.मा. शिक्षक बालकृष्ण मिश्रा को प्रशिक्षण के दौरान नशे की हालत में पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा का मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।

Next Story