विधानसभा निर्वाचन 2023: मतदान दलों का प्रशिक्षण 13 से 17 अक्टूबर तक

Rewa Riyasat
2023-10-12 13:37:32

रीवा 11 अक्टूबर 2023. विधानसभा चुनाव के लिए रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान दलों का गठन किया जा रहा है। मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 13 से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा तथा शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा में आयोजित किया जा रहा है।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रतिदिन दो पालियों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रशिक्षण होगा। मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबंधित कालेज के प्राचार्य प्रशिक्षण के लिए आवश्यक हाल, माइक, प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी मतदान कर्मी प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। तहसीलदार हुजूर सभी प्रशिक्षण स्थलों में ईव्हीएम तथा ईव्हीएम सीलिंग सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। 

Next Story