विधानसभा निर्वाचन 2023: कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण

Rewa Riyasat
2023-10-12 13:36:08

रीवा 11 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के प्रमाणन तथा पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है। इसके द्वारा एमसीएमसी सेंटर सहायक संचालक पिछड़ावर्ग कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियाँ संचालित की जा रही हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने एमसीएमसी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आवश्यक उपकरण तत्काल संधारित करके निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मॉनीटरिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लेकर तत्काल अनुमति जारी करें। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी करें। यदि कोई आवंछित पोस्ट मिलती है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। चुनाव प्रसार शुरू होने पर प्रिंट मीडिया के विज्ञापन तथा पेड न्यूज पर पूरी सावधानी से निगरानी रखें। व्यय लेखा टीम तथा निर्वाचन आयोग को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन नियमित रूप से प्रेषित करें।

नोडल अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि विज्ञापनों के प्रमाणन तथा पेड न्यूज की निगरानी के लिए समस्त व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सेंटर में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो विशेषज्ञों को तैनात किया गया है। इसके बाद कलेक्टर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदान केन्द्रवार मतदान सामग्री तैयार कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, सहायक नोडल अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल तथा एमसीएमसी के सदस्य उपस्थित रहे। 

Next Story