रीवा 12 अक्टूबर 2023. शासकीय उद्यान गोविंदगढ़ के अमरूद फल बहार वर्ष 2023-24 की नीलामी 19 अक्टूबर को की जायेगी। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक क्रेता विस्तृत विवरण शासकीय उद्यान गोविंदगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं।
Next Story