विधानसभा निर्वाचन 2023: रिटर्निंग ऑफिसर ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
रीवा 12 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त सेक्टर आफीसर को रिटर्निंग अधिकारी सेमरिया आरके सिन्हा ने बैठक में आवश्यक निर्देश दिये।
रिटर्निंग आफीसर ने बैठक में सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी सेक्टर आफीसर अपने सेक्टर अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें तथा वहां उपस्थित बीएलओ से संपर्क में रहे। रिटर्निंग आफीसर ने कहा कि मतदान दिवस से पूर्व तथा मतदान दिवस में मतदान दल के संपर्क में रहते हुए आयोग के दिर्नेशानुसार कार्यवाही करें तथा शांतिपूर्ण मतदान में अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की।