रीवा 11 अक्टूबर 2023. निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. रीवा तथा मऊगंज जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर 17 नवम्बर को मतदान होगा. इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 15 के तहत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है. इसके अनुसार जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन पत्र भरने का कार्य आरंभ होगा. कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, गुढ़, मनगवां, रीवा तथा त्योंथर के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में विधानसभा क्षेत्र देवतालाब तथा मऊगंज के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे.
कलेक्टर ने बताया कि नामांकन पत्र 31 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं. दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार दो नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए 17 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है. मतदान के लिए जिले भर में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को रीवा में होगी. विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया 5 दिसम्बर को समाप्त होगी. निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने तक सम्पूर्ण रीवा और मऊगंज जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी.