

x
दोनों टीमों के बीच अब तक 145 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 81 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 54 में भारत को जीत मिली है। शेष 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला। भारत के मैदानों की बात करें तो भारत में दोनों के बीच अब तक 66 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 30 में जीती। 31 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।
Next Story