IND Vs AUS 2nd Test Day 2 HIGHLIGHTS in Hindi:... ... IND Vs AUS 2nd Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को 62 रन की बढ़त; टीम इंडिया की पहली पारी 262 पर सिमटी

Rewa Riyasat
2023-02-18 11:44:43

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 HIGHLIGHTS in Hindi: पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

कोटला टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 262 रन में सिमट गई. सबसे अधिक 74 रन अक्षर पटेल और 44 रन विराट कोहली ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 5 विकेट नाथन लायन ने लिए. आइये जानते हैं पहली पारी में टीम इंडिया के विकेट कैसे गिरे...

  1. पहला: 18वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन लायन ने केएल राहुल (17) को LBW कर दिया.
  2. दूसरा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने रोहित शर्मा (32) को बोल्ड कर दिया.
  3. तीसरा : लायन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा (0) को LBW कर दिया.
  4. चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने अय्यर (4) को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया.
  5. पांचवां : 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर टॉड मर्फी ने जडेजा (26) को LBW कर दिया.
  6. छठा : कुह्नमैन ने 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली (44) को LBW कर दिया.
  7. सातवां : 51वें ओवर की 5वीं बॉल पर लायन ने भरत (6) को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया. 
  8. आठवां : सब्सिट्यूट फील्ड रैंनशॉ ने पैट कमिंस की बॉल पर अश्विन (37) का कमाल कैच पकड़ा.
  9. नौवां : पैट कमिंस ने टॉड मर्फी की बॉल पर अक्षर (74) का गजब का कैच पकड़ा.
  10. दसवां : 84वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यू कुह्नमैन ने शमी (2) को बोल्ड कर दिया.
Next Story