IND Vs AUS 3rd Test Day 1 LIVE in Hindi: ऐसे गिरा... ... IND Vs AUS 3rd Test Day 1 LIVE: भारत को 7वां झटका, भरत 17 बनाकर आउट; इंडिया - 82/7

Rewa Riyasat
2023-03-01 06:04:50

IND Vs AUS 3rd Test Day 1 LIVE in Hindi: ऐसे गिरा टीम इंडिया का विकेट

  1. पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया.
  2. दूसरा : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई.
  3. तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया.
  4. चौथा : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया.
  5. पांचवां : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला. धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी.
  6. छठा : विराट कोहली टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए.
  7. सातवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाथन लायन ने श्रीकर भरत को LBW कर दिया.

Next Story