मां को पुराने स्कूटर में 65 हजार किमी तक भारत भ्रमण कराया, देश के सभी मंदिरों में दर्शन कराए; अब आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की कार

Rewa Riyasat
24 March 2023 11:56 AM
मां को पुराने स्कूटर में 65 हजार किमी तक भारत भ्रमण कराया, देश के सभी मंदिरों में दर्शन कराए; अब आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की कार
x

कर्नाटक के मैसूर निवासी दक्षिणामूर्ति कृष्णकुमार को श्रवण कुमार की तरह अपनी मां की सेवा कर रहें हैं। 73 वर्षीय बुजुर्ग मां चौदारथना को भारत के सभी मंदिरों के दर्शन कराने के लिए वे अपनी पुरानी बजाज चेतक स्कूटर में भारत भ्रमण के लिए निकल पड़े और अब तक 65 हजार किमी तक का सफर कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Next Story