पुलिस ने कहा- हुलिया बदलकर भगा अमृतपाल, हाईकोर्ट का सवाल- 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे
Rewa Riyasat
2023-03-21 13:36:01
x
वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस पिछले चार दिन से तलाश रही है। अमृतपाल कहां है, अभी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। अब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल हुलिया बदलकर भाग गया है। पुलिस ने उसकी नई-पुरानी तस्वीरें जारी की हैं।
अमृतपाल पर हाईकोर्ट के पंजाब सरकार से 2 सवाल
- देश के लिए खतरा तो पकड़ा क्यों नहीं? पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को सरकार से पूछा कि जब एफिडेविट में अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताया तो उसे अभी तक पकड़ा क्यों नहीं गया? जवाब: पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि अमृतपाल अभी फरार है। उस पर NSA लगाया गया है। AG ने कहा कि बहुत सी बातें वह यहां नहीं बता सकते।
- 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि आपके 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे। साथी पकड़े गए तो अमृतपाल कैसे भाग गया। यह आपका इंटेलिजेंस फेलियर है। 4 दिन बाद फिर इस मामले की सुनवाई होगी।
Next Story