x
तूफानी बल्लेबाजी के बाद शुभमन गिल 63 रन बनाकर आउट हो गए। गिल 36 गेंदो में 3 छक्के और 6 चौके लगाकर इम्पैक्ट प्लेयर देशपांडे की गेंद में गायकवाड़ को कैच थमा बैठें। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 145 रन है। 24 गेंदों में जीत के लिए 34 रन की जरूरत है।
Next Story