शनिवार की रात यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब अतीक और अशरफ पुलिस सुरक्षा में चलते हुए मीडिया को इंटरव्यू दे रहें थे। इस दौरान हमलावर पत्रकारों के बीच से निकलें और सीधे सिर पर गोली दागी। इस घटना में अतीक और अशरफ दोनों की घटना स्थल में ही मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल घायल हुआ है। अतीक पर हमला करने वाले तीन युवकों ने घटनास्थल में ही पुलिस को सरेंडर भी कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। लवलेश बांदा, अरुण हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला है। पुलिस कस्टडी में तीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बड़ा माफिया बनना चाहते हैं अतीक के हत्यारे
अतीक के तीनों हमलावर यूपी के अलग अलग जिलों के हैं. तीनों ही हमलावरों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड हैं. अब पुलिस उनके बारे में और जानकारी इकट्ठा कर रही है. हत्यारों ने पुलिस को बताया की, 'बड़ा माफिया बनना है, इसलिए अतीक की हत्या की है. कब तक छोटे मोटे शूटर रहेंगे. बड़ा माफिया बनने के लिए बड़ा काण्ड करना पड़ता है.'