मंत्री विहीन है रीवा जिला

Rewa Riyasat
26 Aug 2023 2:54 AM

लम्बे समय बाद ऐसा हुआ है, जब रीवा जिला मंत्री विहीन रहा हो. वर्तमान में जिले के साथ कुछ ऐसा ही है. मऊगंज अलग होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की सीट देवतालाब भी रीवा से अलग हो गई. मऊगंज में देवतालाब और मऊगंज दो विधानसभा सीटें हैं, जबकि विभाजन के बाद रीवा जिले में 6 विधानसभा सीटें रह गई है. जिनमें रीवा, सेमरिया, सिरमौर, मनिगवां, गुढ़ और त्योंथर शामिल हैं. आज रीवा के लोकप्रिय विधायक राजेंद्र शुक्ल एक बार फिर मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

Next Story