हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आगजनी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी ली और राहत कार्यों के लिए निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने तत्काल मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी और डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा गया है। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों का इलाज प्राथमिकता पर किया जाए और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाए।
Rewa Riyasat
Next Story