बिहार का सियासी समीकरण

Rewa Riyasat
2024-01-26 17:27:39

बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी सीटों की संख्या 122 है। महागठबंधन में आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और लेफ्ट के 16 विधायक हैं। इनकी कुल संख्या 114 है। अगर कांग्रेस के 10 विधायक बागी हो जाते हैं तो महागठबंधन के पास सिर्फ 104 विधायक बचेंगे। वहीं, बीजेपी के 78, जेडीयू के 45 और हम पार्टी के 4 विधायकों के साथ एनडीए के पास कुल 127 विधायक हैं। नीतीश को सरकार में बनें रहने के लिए ऐसी स्थिति में BJP के साथ समझौता करना पड़ेगा। 

ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी शर्तों के आधार पर समझौता करेगी। यह समझौता बीजेपी के सभी मौजूदा सहयोगी दलों के हितों को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसलिए, बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी सीटों की संख्या के आधार पर, यह स्पष्ट है कि एनडीए के पास बहुमत बनाने की संभावना अधिक है। हालांकि, अगर महागठबंधन किसी तरह से कांग्रेस के बागी विधायकों को अपने साथ मिला लेता है या फिर जेडीयू को अपने पक्ष में कर लेता है तो बहुमत की स्थिति बदल सकती है। लेकिन, फिलहाल, बीजेपी के पास बहुमत बनाने की स्थिति अधिक मजबूत लग रही है।

Next Story