बिज़नेस

आपके पास है 1 रूपए के सिक्के और नोट तो बन जाएंगे करोड़पति, RBI ने बताई सच्चाई ?

आपके पास है 1 रूपए के सिक्के और नोट तो बन जाएंगे करोड़पति, RBI ने बताई सच्चाई ?
x

आपके पास है 1 रूपए के सिक्के और नोट तो बन जाएंगे करोड़पति, RBI ने बताई सच्चाई ?

इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में पुरानी नोट और सिक्के बेचने और खरीदने का ट्रेंड चल रहा है.

इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में पुरानी नोट और सिक्के बेचने और खरीदने का ट्रेंड चल रहा है. बता दे की पुराने नोट और सिक्के बेचने के कई ऑनलाइन साइट्स और प्लेटफ्रॉम है जिसमे आप अपने सिक्के और नोट को बेच सकते है. हाल ही में मचे हल्ला के बीच RBI ने एक सूचना जारी की है जिसमे उसने बताया है की कैसे ऑनलाइन बिक्री और खरीदी की जा रही है. अगर आप भी इस तरह के सिक्के और नोट बेचने जा रहे है तो सबसे पहले ये खबर जरूर पढ़ ले.

RBI ने दी जानकारी

RBI ने जारी ट्वीट में कहा की ऑनलाइन फ्रॉड् करने वाले लगातार आप जैसे मासूमो को निशाना बना रहे है. RBI ने ये भी कहा की वो ग्राहकों को फंसाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे है. RBI के अनुसार नोट या सिक्का खरीदने-बेचने के पहले सतर्क हो जाएं.

RBI ने बताया पूरा मुद्दा

RBI ने बताया की कुछ शरारती तत्व भारतीय रिजर्व बैंक के नाम पर लोगो का इस्तेमाल कर रहे है. यहाँ तक की ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुराने बैंक नोट और सिक्कों को बेचने के लिए लोगों से शुल्क/ कमीशन या टैक्स मांग रहे हैं.



सावधान रहे

RBI ने आगे कहा की वो किसी भी तरह के नोट/सिक्के बेचने या खरीदने के गतविधि में शामिल नहीं है. ऐसे में कोई चीज़ करने से पहले खुद को सतर्क कर ले. RBI ने कहा की हम किसी भी प्रकार की शुल्क और कमीशन नहीं मांगते है.

Next Story