Credit Card के ये फायदे शायद ही आप जानते हो !
CREDIT_CARD
Credit Card Offers For Online Shopping: Festival Season Sale शुरू होने वाले है. ऐसे में ग्राहक अब कंपनी के द्वारा मिल रहे छूट का इंतज़ार कर रहे है. ऑनलाइन प्लेटफ्रॉम में कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे है. ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है तो आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे. क्रेडिट कार्ड में कई तरह के ऑफर्स भी मिलते है. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपकी क्रेडिट स्कोर भी सुधरती है. चलिए आज हम आपको बताते है की क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे है.
आपके जेब में पैसे नहीं है तो Credit Card से अच्छा साधन कोई नहीं है. शॉपिंग करना हो या गाड़ी में पेट्रोल डलवाना हो क्रेडिट कार्ड के होते हुए आपको किसी भी तरह को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्रेडिट कार्ड आपको तुरंत पैसे प्रदान करता है. किसी भी ऐप या कंपनी से लोन लेने में आपको टाइम लग सकता है लेकिन क्रेडिट कार्ड होते हुए आप इमरजेंसी में इस्तेमाल कर सकते है.
Festival Season Sale चालू होने जा रहा है तो क्रेडिट कार्ड में शानदार Cashback ऑफर्स मिल रहे है. Flipkart, Amazon जैसी ऑनलाइन कंपनी तेजी से कैशबैक ऑफर दे रही है. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में आपके पैसा भी बचेगा और कई फायदे भी होंगे.
लैपटॉप, स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में इन दिनों गजब की छूट मिल रही है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड की मदद से आप महीने की EMI बनवाकर महीने में सही टाइम पर पेमेंट कर सकते है. क्रेडिट कार्ड के पैसा चौकाने के लिए आप काफी समय मिल जाता है.
Credit Card के जरिये सामान खरीदने या किसी भी चीज़ की पेमेंट करने पर आपका Credit Score बेहतर बन सकता है. ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए.
अगर आप Credit Card को पहली बार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहले बेसिक यानि बिना कोई सालाना फीस वाले कार्ड से शुरुआत करें. ये कार्ड कहलाता है No-Frills Card. दरअसल इसमें आपकी खर्च करने कि लिमिट कम होती है. शुरुआत में ही ज्यादा लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के चक्कर में न पड़ें. अपने पहले कार्ड से एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनाएं, इससे बाद आप आसानी से Premium Card लेने के काबिल बन जाएंगे.