Yono SBI Business: लांच हुआ योनो बिजनेस ऐप, सिर्फ 5 मिनट में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए!
SBI_YONO
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. बता दे की यदि आप SBI के YONO ऐप का इस्तेमाल करते है तो आज आपको कुछ हम अहम चीज़े बताने जा रहे है. अब आप घर बैठे आसानी से खुद अपना योनो बिजनेस ऐप (Yono Business App) रजिस्टर कर सकते हैं.
लॉन्च हुआ YONO Business APP
बता दे की बैंक की तरफ से लांच किया गया YONO Business APP अभी नया ऐप है. इस ऐप में नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल सर्विसेज को शामिल किया गया है. इससे कस्टमर इसे आसानी से यूज कर सकते हैं. इस ऐप में ग्राहकों को SBI Internet Banking की सुविधा मिलती है. इस ऐप को PM e Mudra और SBI e Mudra Loan वाले कस्टमर्स भी यूज कर सकते हैं.
ये है शानदार फीचर्स
- SME कस्टमर्स इस ऐप के जरिये प्री एप्रूव्ड लोन ले सकते हैं.
- इसमें फोरेक्स से सम्बंधित सर्विसेज और ट्रांजेक्शन टाइम कम लगता है.
- इसमें फोरेक्स सर्विसेज और ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया गया है.
- इसमें कस्टमर को एक इ-फोरेक्स डैशबोर्ड दिया जाता है जिसमे वे अपनी फोरेक्स सम्बंधित एक्टिव आर्डर और डील को देख सकते हैं.
- इस ऐप से कॉर्पोरेट कस्टमर लेटेस्ट मार्किट ट्रेंड भी देख सकते हैं.
- इ- फोरेक्स पोर्टल से कस्टमर बिना ब्रांच गए अपने फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट को ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं. और उसे कैंसिल भी कर सकते हैं.
- इस ऐप के एडवांस API टेक्नोलॉजी के चलते कस्टमर रियल टाइम की रेट बुकिंग कर सकते हैं.
- पुराने कस्टमर इस ऐप के जरिये क्रेडिट लेने के लिए इंपोर्ट से लेकर इंश्योरेंस तक की रिक्वेस्ट सिर्फ 10 मिनट में डाल सकते हैं.
- इस ऐप में कई फील्ड्स अपने आप खुल जाती हैं.
- इस ऐप में ग्राहक आसानी से डिजिटल डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं.
- इस ऐप पर सिंगल क्लिक से कई रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
- इसमें ग्राहक अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं.
- कस्टमर अपने LC में ऑनलाइन ही इस ऐप के जरिये कुछ भी बदल सकते हैं. LC को क्लोज़ भी कर सकते हैं.
ऐसे करे Registration ?
- अगर आप एसबीआई के मौजूद ग्राहक हैं और आपका करंट अकाउंट है तो आप 'yono business' इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इस ऐप पर खुद को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले 'Yonobusiness.sbi' पर जाएं.
- अब Yonobusiness होम पेज पर register बटन पर क्लिक करें.
- अब यहां पहले अपनी कॉर्पोरेट डिटेल्स डालें.
- aabअब 'Single User' या 'Multi User' को चुनें.
- अगर आपकी कंपनी छोटी है और आप अकेले ही अकाउंट को ऑपरेट करते हैं तो Single User सेलेक्ट करें और अगर आपकी कंपनी बड़ी है तो Multi User सेलेक्ट करें.
- अब अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर डालकर उसे वैलिडेट करें.
- अगली स्टेप में आपका क्या प्रोडक्ट और सर्विस चाहिए उसे चुनें.
- अब यहां मांगी जा रही अपनी सभी डिटेल्स दर्ज करें.
- अब आप अपनी डिटेल्स को 'preview' पर देखें और फिर सब्मिट करें.
- इसके बाद सभी पीडीएफ फॉर्म्स डाउनलोड करें और उनका प्रिंट आउट लें.
- अब सभी प्रिंट आउट्स पर अपना हस्ताक्षर कर उसे सत्यापित करें.
- अब इन कागजातों को अपनी होम ब्रांच में सब्मिट करें.
- आप चाहें तो 'registration & application' पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस कभी भी चेक कर सकते हैं.
- इसके बाद, बैंक आपकी सभी डिटेल्स चेक करेगा और उन्हें वैलिडेट करेगा.
- वैलिडेट करने के बाद बैंक आपको यूजर आई डी और पासवर्ड देगा.
- इसके बाद अप योनो बिजनेस ऐप को कभी भी यूज कर सकेंगे.