बिज़नेस

दुनिया का सबसे शक्तिशाली ड्रोन 'Drone MQ-9B' भारतीय एयर फ़ोर्स में होगा शामिल, अमेरिका से डील कंफर्म

दुनिया का सबसे शक्तिशाली ड्रोन Drone MQ-9B भारतीय एयर फ़ोर्स में होगा शामिल, अमेरिका से डील कंफर्म
x
'Drone MQ-9B' India US Deal: भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली ड्रोन को अपनी सेना में शामिल करने वाला देश बन जाएगा।

Drone MQ-9B Indo-US Deal: दुनिया का सबसे शक्तिशाली ड्रोन (World's most powerful drone) अमेरिकी सेना के पास है। जिसका नाम 'Drone MQ-9B' है. अब इस खानातनक ड्रोन का इस्तेमाल भारत भी अपने दुश्मन देशों के लिए करेगा। भारत, अमेरिका के साथ 'Drone MQ-9B' की डील तय करने में जुटा हुआ है. 'Drone MQ-9B' इतना पावरफुल हथियार है जो अपने आप टारगेट को ढूढ़ कर खत्म कर देता है. हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान में छिपे अल कायदा के सरगना अल जवाहरी को 'Drone MQ-9B' से ही मारा गया था.

'Drone MQ-9B' इतना पावरफुल है कि बिना आवाज और धमाका किए अपने टारगेट के चीथड़े उड़ा देता है. तभी तो US सेना ने चुपचाप अल कायदा के लीडर अल जवाहरी को खत्म कर अबतक हुए आतंकी हमलों का बदला ले लिया था. अब भारत ने भी US से 'Drone MQ-9B' को खरीदने का प्रस्ताव भेजा है.

भारत अमेरिका ड्रोन डील

India Us Drone Deal: Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक भारत अमेरिका से MQ 9B ड्रोन की पूरी खेप खरीदना चाहता है. इसके लिए भारत अमेरिका को 3 बिलियन डॉलर की पेशकश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक भारतीय रक्षा मंत्रालय (Indian Defense Ministry) के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी रक्षा विभाग (US Department of Defense) द्वारा तैयार गए MQ9 Reaper Drone की खरीद के लिए नई दिल्ली और वाशिंगटन (Washington DC ) के बीच बातचीत चल रही है. इसके अलावा ड्रोन तैयार करने वाली कंपनी जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन (General Atomics Global Corporation) के मुख्य कार्यकारी डॉ. विवेक लाल (Dr. Vivek Lal) के अनुसार ड्रोन की खरीद के लिए दोनों देशों के बीच हो रही बातचीत अपने अंतिम चरण में है.


Next Story