बिज़नेस

इन्वेस्टर्स के लिए खुशखबरी! WIPRO अपने निवेशकों की बाटेगी डिविडेंड, नेट प्रॉफिट में आया उछाल

Wipro Dividend News
x
विश्वप्रख्यात आईटी कंपनी Wipro ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Wipro Dividend News: विश्वप्रख्यात आईटी कंपनी Wipro ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट 2.8% से बढ़कर 3,053 करोड रुपए पर आ गया है। तिमाही के आधार पर देखा जाए तो कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर 2022 तिमाही के 2,649.1 करोड़ रुपए से बढ़ कर 15.24% हो चुका है। बता दे की आय 14% से बढ़कर 23,229 करोड रुपए रही है। कंपनी ने 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश का भी ऐलान किया है।

रेवेन्यू ग्रोथ

Wipro ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्तीय वर्ष में आईटी सेवा कारोबार से रेवेन्यू ग्रोथ 11.5-12 फ़ीसदी के दायरे में रहेंगी। कंपनी का कहना है कि 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान स्थिर मुद्रा के मुताबिक वृद्धि दर -0.6% से 1% तक रह सकती है।

Wipro के सीईओ और प्रबंध निदेशक डेल्पोर्ट का कहना है कि उनके पास डील की कुल बुकिंग 4.3 अरब अमेरिकी डॉलर से भी अधिक थी, जिसमें एक अरब डॉलर से अधिक के बड़े डील शामिल थे। कंपनी ग्राहक संबंधों को मजबूत करके और उच्च सफलता दर से चलते लगातार बाजार हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है।

क्या है शेयर का हाल

दिसंबर तिमाही के परिणामों के ऐलान से पहले विप्रो के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 393 रुपए प्रति शेयर पर मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 666 रुपए है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story