PhonePe Se Loan Kaise Le In Hindi, PhonePe Se Loan Lene Ka Tarika, PhonePe Se Online Loan Kaise Le: PhonePe का इस्तेमाल दुनिया के कई कोने कोने में हो रहे है. फ़ोन पे से बिजली का बिल, पानी का बिल, ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऐसे ही अनेकों पेमेंट्स सिर्फ एक क्लिक में सारे काम घर बैठे आसानी से हो जाते है. आज हम आपको बताते जा रहे है की कैसे PhonePe की मदद से आप मात्र 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है.
PhonePe Application हम बात करे PhonePe Application से आपको बिना ब्याज़ के 84 दिनों के लिए लोन मिलता है.
PhonePe Loan App Kya Hai
Phonepe Loan Payment Application है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का Transaction या Payment कर सकते हैं इसे आप Money Transaction, Electricity बिल भरना, Fastag Payment ,Insurance Payment, Loan Repayment,ऐसी ही कई प्रकार की सुविधा एक ही Application में प्राप्त कर सकते हैं। Phonepe Loan Application से आप कहीं भी Online Personal Loan आसानी से प्राप्त कर सकते है।
PhonePe Loan App लोन कैसे देगा ?
सबसे पहले आपको Phonepe Loan Apply करना है तो आपको बता दे की Phonepe Instant Loan खुद से नही देता अभी तक PhonePe ने खुद लोन को लांच नही किया है। Phonepe App आपको Flipkart App के साथ मिलकर लोन देता है।
PhonePe Loan App से लोन लेने के लिए Documents क्या चाहिए ?
-Selfie Photo
-Identity Proof
(PAN Card और Aadhar Card)
PhonePe Loan App ब्याज कितना लगेगा ?
जब भी हम किसी भी Company या Application से आप लोन लेने जा रहे है तो आप को सबसे पहले ये जानकारी होना जरुरी है कि जहाँ से आप लोन ले रहे है उसका Intrest Rate क्या है PhonePe Applicationहम बात करे PhonePe Application से आपको बिना ब्याज़ के 84 दिनों के लिए लोन मिलता है।
PhonePe Loan App से ही कौन ले सकता है ?
-PhonePe Application से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
-PhonePe Application से Loan लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 58 वर्ष के नीचे की होने की जरूरत है।
-PhonePe Application से लोन लेने के लिए आय का स्त्रोत होना चाहिए।
-आपका Cibil Score अच्छा होना चाहिए।
-PhonePe Loan Application
PhonePe Loan App से लोन कैसे ले ?
-PhonePe Application से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Phonepe App को Google Play Store से Download करना है।
-इसके बाद फिर आपको अपना Mobile Number डालकर Phonepe App पर Register कर लेना है।
-उसके बाद आपको अपने Bank Account को Phonepe App पर UPI id द्वारा जोड़ लेना है।
-फिर इसके तुरंत बाद आपको एक और Applications Flipkart को Playstore click here to download से Download कर लेना है।
-फिर आपको Flipcart Pay Latter में खुद को Register कर लेना है।
-इसके बाद आपको इसमें मांगे गए Document को Upload करना है और आपको इसमें एक Amount limit मिल जाएगी।
-उसके बाद आपको Phonepe को खोलकर My Money वाले Option पर Click करना है।
-इसके बाद आप इस लोन को Phonepe में ले लेना है।
-इसके बाद आप इस Loan Amount का उपयोग कर सकते हो।