Why Share Market Is Falling In India: भारतीय शेयर मार्केट क्यों गिर रहा है? आइये एक्सपर्ट से समझते हैं
Why is the Indian Stock Market Falling In Hindi: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसला जारी है, शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स को लम्बा नुकसान झेलना पड़ रहा है और आगे भी मार्केट में उछाल की कोई संभावनाएं नज़र नहीं आ रही हैं. मंगलवार 7 जून को भी इंडियन स्टॉक मार्केट में भारी डाउन फाल देखने को मिला है. इस बीच आई. मॉर्गन स्टेनली के मैनेजिंग डायरेक्टर रिदम देसाई बाजार (Morgan Stanley MD Ridham Desai) ने बताया है कि भारतीय शेयर बाजार में हो रही गिरावट का असली कारण क्या है.
रिदम देसाई का कहना है कि भारत में तेजी से बढ़ रही महंगाई शेयर मार्केट के डाउन फाल की बड़ी वजहों में से एक है. उनका कहना है कि भारत की महंगाई इसके शेयर मार्केट के लिए बड़ी घातक साबित हो रही है.
भारतीय शेयर मार्केट क्यों गिर रहा है
Why Indian stock market Is falling? रिदम देसाई का कहना है कि शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के मामले में शेयर बाजार एक दायरे में घूमता नजर आएगा. लेकिन, आगे इसमें और भी गिरावट आ सकती है. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) और अमेरिका में मंदी की आहट से इंवेस्टवर्स डरे हुए हैं. ये दोनों ही कारण इंडियन शेयर बाजार को गिराने का प्रमुख कारण हैं.
रेपो रेट बढ़ाने से हुआ नुकसान
रिदम देसाई का कहना है कि मई में RBI द्वारा अचानक रेपो रेट में 0.40% की बढ़त का शेयर बाजार पर बुरा असर हुआ है.इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी से इंवेस्टवर्स को महंगाई का डर है. अगर वित्त वर्ष 2023 में महंगाई ऊंचे स्तर पर रही तो इसका असर देश के विकास पर भी देखने को मिलेगा।
अमेरिका की मंदी इंडियन स्टॉक मार्केट के लिए नुकसानदायक
रिदम देसाई ने कहा कि पाम ऑयल और सनफ्लॉवर आयल की कीमतों में बढ़त और अमेरिकन स्टॉक मार्केट में मंदी की वजह से भारतीय शेयर बाजार की ग्रोथ रुकी हुई है. अभी American Federal Bank फिर से इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकता है वहीं मई में REPO Rate बढ़ाने के बाद RBI एक बार फिर से इसमें इजाफा कर सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय किसी कंपनी में निवेश करना घाटे का सौदा हो सकता है.