कौन है पिनाक मोहंती? जिनकी वजह से सहारा के करोड़ों निवेशकों को मिलने वाला है बड़ा फायदा
कौन है पिनाक मोहंती?
Pinak Mohanty Sahara India: सहारा इंडिया (Sahara India) को कौन नहीं जानता। कुछ सहारा इंडिया में पैसे लगाए हुए हैं इसकी वजह से परिचित है। तो वही कुछ लोग सहारा इंडिया की लगातार आ रही विवादित खबरों को देखकर परिचित हैं। लेकिन इन दिनों सहारा इंडिया की खबर के साथ पिनाक मोहंती नामक एक व्यक्ति का नाम जुड़ा हुआ है। आखिर यह पिनास मोहंती कौन है और इन्होंने ऐसा क्या कर दिया है जिसकी वजह से आज काफी चर्चाएं हो रही हैं। आइए पिनाक मोहंती के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
कौन है पिनाक मोहंती
सहारा इंडिया के करोड़ों ग्राहक जो अपने भुगतान के इंतजार में है उनके लिए पिनाक मोहंती के बारे में जानना बहुत जरूरी है। पिनाक मोहंती उड़ीसा के रहने वाले हैं। उनके प्रयास की वजह से आज सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका को मंजूर करते हुए एक बड़ी व्यवस्था दी है। जिसका लाभ भुगतान के इंतजार में बैठे करोड़ो सहारा उपभोक्ताओं को होगा।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने 30 मार्च को केंद्र सरकार की एक याचिका मंजूर कर ली है। जिस याचिका में सरकार ने कहा था कि सहारा सेबी के 24979 करोड़ रुपए के टोटल फंड से 5000 करोड रुपए तुरंत दिए जाएं ताकि निवेशकों का पैसा लौटाया जा सके। कोर्ट ने सरकार की इस बात को मंजूर कर लिया है। अब 9 महीने में निवेशकों को उनका पैसा वापस दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि सबसे पहले 25 दिसंबर 2009 को और 4 जनवरी 2010 को सेबी को शिकायत मिली थी। सेबी ने जांच के दौरान पाया कि एसआईआरईसीएल और एसएचआईसीएल ने ओएमडीसी के जरिए करीब 2 से 2ः50 करोड़ निवेशकों से करीब 24000 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
केंद्र सरकार ने पिनाक मोहंती की जनहित याचिका पर अकाउंट में जमा पैसों को निवेशको को जारी करने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने 5000 करोड़ रुपए निवेशकों के वापस करने के आदेश दे दिए हैं। अब व्यवस्था की गई है कि 9 महीने में एक न्यायाधीश की निगरानी में निवेशकों को पैसा वापस किया जाएगा।
इस पूरे प्रकरण में पिनाक मोहंती के प्रयासों को झूटलाया नहीं जा सकता। पिनाक मोहंती और उनके दोस्तों ने कई बार प्रयास करते हुए ऐसा निश्चित किया। सहारा से लेकर कई चिटफंड कंपनियों का भंडाफोड़ करते हुए निवेशकों को उनके पैसे लौटाने का सफल प्रयास कर चुके हैं।