बिज़नेस

कौन हैं नील मोहन जो Youtube के नए CEO बन गए हैं?

कौन हैं नील मोहन जो Youtube के नए CEO बन गए हैं?
x
Who Is New CEO Of Youtube: भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब सीईओ नियुक्त किया गया है (Indian-origin Neil Mohan has been appointed YouTube CEO)

Neil Mohan has been appointed YouTube CEO: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक यूट्यूब (Youtube) को भी भारतीय मुल का उच्च अधिकारी मिल गया है. इंडियन ओरिजिन नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ नियुक्त किए (Neil Mohan has been appointed YouTube CEO) गए हैं. Youtube का CEO बनने से पहले नील मोहन इसी कंपनी में CPO का काम देख रहे थे. नील मोहन अब यूट्यूब की पूर्व सीईओ सूसन डायने वोज्स्की (Susan Diane Wojcicki) की जगह लेंगे।

नील मोहन कौन हैं

Introduction Of Neil Mohan: नील मोहन 2008 से Google में काम कर रहे हैं. उन्होंने Stanford university से अपनी शिक्षा पूरी की और सबसे पहली नौकरी रफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की. उन्हें 60,000 डॉलर सैलरी मिलती थी. इसके बाद उन्होंने एक्सेंचर में बतौर सीनियर एनालिस्ट के रूप में काम किया और फिर Double Click Inc में नौकरी शुरू कर दी. इस कंपनी में वह साढ़े तीन साल तक डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के पद पर काम किया और फिर अगले ढाई साल बतौर प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन के रूप में रहे

इसके बाद नील मोहन Microsoft में 4 महीने तक रहे और Double Click Inc में वापस लौटकर 3 साल तक काम किया। 2008 में वह Google में बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डिस्प्ले एंड वीडियो ऐड्स के रूप में जोइनिंग की और 2015 में वह यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर यानी CPO बन गए. इस दौरान उन्हें बोनस के रूप में 544 करोड़ रुपए दिए गए थे.

सूसन डायने वोज्स्की ने क्यों इस्तीफा दिया

Why did Susan Diane Wojcicki resign: यूट्यूब की पूर्व सीईओ Diane Wojcicki ने खुद अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने ऐसा अपने परिवार को और वक़्त देने के लिए किया है. उनका कहना है कि वो अब अपनी सेहत और परिवार पर ध्यान देना चाहती हैं. बता दें कि सुसन 2014 में यूट्यूब की सीईओ बनी थीं

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story