बिज़नेस

Bigbull: राकेश झुनझुनवाला पीएम मोदी से मिले तो लोगों ने मजाक उड़ाना क्यों शुरू कर दिया

Bigbull: राकेश झुनझुनवाला पीएम मोदी से मिले तो लोगों ने मजाक उड़ाना क्यों शुरू कर दिया
x
Bigbull राकेश झुनझुनवाला ने बीते दिन पीएम से मुलाक़ात की थी

भारत में शेयर मार्केर्ट के Bigbull कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhunwala) ने बीते दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। उनकी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में लोग मजाक बनाने लगे। उस फोटो में राकेश झुनझुनवाला के साथ उनकी पत्नी और पीएम मोदी खड़े हुए हैं। लेकिन लोगों ने उस फोटो में एक ऐसी चीज़ पकड़ ली जिसके बाद Meme की बरसात हो गई।

क्या था फोटो में

दरअसल बीते मंगलवार को शेयरमार्केट के सरताज राकेश झुनझुनवाला पीएम मोदी से मिले। फोटो खिचवाई और उस तस्वीर को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया में शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा वन एंड ओन्ली राकेश झुनझुनवाला से मिल कर ख़ुशी हुई। बस फोटो अपलोड होते ही लोग उसमे हसने लगे, मीम्स बनाने लगे। लोग राकेश झुनझुनवाला और पीएम मोदी का मजाक नहीं बना रहे थे बल्कि Bigbull की बिना स्त्री किए हुए शर्ट का मजाक बना रहे है। झुनझुनवाला ने जो सफ़ेद रंग की शर्ट पहनी है उसमे कई सिलवटे हैं और देख कर ऐसा लगता है की शर्ट को धोने के बाद प्रेस नहीं किया गया है। बस मीम्स बनने लगे इसी बात को लेकर। किसी ने कहा की बड़े आदमी को फर्क नहीं पड़ता की उसने क्या पहना है , तो किसी ने कहा की फर्क नहीं पड़ता की आप देश के पीएम से मिलने जा रहे हैं तो तैयार हो कर जाएं, तो किसी ने कहा की बड़े आदमी सजने सवरने में समय बर्बाद नहीं करते हैं। जो भी हो भारत के शेयर मार्किट में वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की लोगों ने मौज लेली।

राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति सुन कर आप हिल जाएगें

राकेश झुनझुनवाला अगर किसी कंपनी का नाम भी ट्विटर में लिख देतें हैं तो उसके शेयर बढ़ जाते हैं। इतना भौकाल है Bigbull का उनको Bigbull इसी लिए कहा जाता है की वो शेयर मार्केट को उठा देते हैं। फ़ोर्ब्स की लिस्ट में राकेश भारत के सबसे अमीरों की लिस्ट में 48 वें नंबर पर हैं। हंगामा मीडिया, Aptech, जैसी कंपनियों के वो चेयरमैन हैं। इसके अलावा कई बड़ी कंपनियों के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर भी हैं.राकेश झुनझुनवाला की कुल वेल्थ 22300 करोड़ रुपए है।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story