बिज़नेस

What To Do If ITR Form Filled Wrongly: ITR फॉर्म गलत भर दिया! अब क्या करें?

What To Do If ITR Form Filled Wrongly: ITR फॉर्म गलत भर दिया! अब क्या करें?
x
What To Do If ITR Form Filled Wrongly: इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म गलत भरने पर क्या करें

What to do if you fill wrong ITR form: इंसान है तो गलतियां होंगी ये गलतियां ITR फॉर्म भरने के दौरान अक्सर हो जाती हैं. लेकिन हर गलती की माफ़ी नहीं होती और गलत ITR फॉर्म भरने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट माफ़ नहीं करता है. पक्की बात है कि अगर आपने ITR फॉर्म में गलती से गलत जानकारी भर दी है और उसे सुधारने के लिए कुछ नहीं किया है तो आपके घर IT का नोटिस पहुंच जाएगा और उसके बाद जुर्मना भी लग जाएगा।

ITR फॉर्म में गलती हो गई क्या करें?

What to do if there is a mistake in the ITR form: इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म भरते हुए गलती होना मतलब दिवार में अपना सिर फोड़ना। ऐसा करने पर ना सिर्फ आप इनकम टैक्स डिपार्टनेट की नज़र में आ जाएंगे बल्कि आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके बाद आपको दोबारा फॉर्म भरने का मौका मिलता है लेकिन वो इतना पेचीदा होता है की आप सोचेंगे काश मेरी इनकम ही टैक्स भरने लायक न होती ITR फॉर्म गलत भर जाए तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यही मानता है कि सामने वाले ने टैक्स भरा ही नहीं है. और दोबारा फॉर्म भरने पर IT सख्ती से पेश आता है.

इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म गलत भरने पर क्या होगा

अगर आपने गलत फॉर्म भर दिया है तो आगे जो करना है वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को करना है. वह आपसे ऐसे मामलों में नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांग सकता है. अधिकारी आपके अकाउंट्स के ट्रांजेक्शन की जांच करने के लिए पहुंच सकते हैं और पुराने टैक्स रिकॉर्ड भी खंगाले जा सकते हैं.

इसके बाद आयकर कानून टैक्स अधिकारीयों को गलत ITR भरने वाले के खिलाफ जुर्माना लगाने का अधिकार देता है. इसके बाद IT अधिकारी आप पर जुर्माना लगा सकता है या फिर कानूनी कार्रवाई कर सकता है. ऐसी गलती करने पर आप टैक्स बेनेफिट या डिडक्शन या एक्जेम्पशन से भी हाथ धो दे सकते हैं.

ITR फॉर्म की गलती को कैसे सुधारें

अगर आपको मालूम चल गया है कि फॉर्म में गड़बड़ी है और असेसमेंट ईयर अभी खत्म नहीं हुआ है तो ITR फॉर्म में सुधार करने का ऑप्शन है. आप ITR फॉर्म को रिवाइड करके जल्द से जल्द सही जानकारी अपडेट कर सकते हैं. और अगर असेसमेंट ईयर बीत गया तो फिर IT के नोटिस का इंतजार करिये, नोटिस मिले तो समय के अंदर उसका जवाब दीजिये और नोटिस में दिए गए समय में अंदर फॉर्म को सुधार लीजिये। और तब भी नहीं कर पाए तो दोबारा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा लेकिन तबतक आपकी माथापच्ची हो चुकी होगी। इसी लिए इतना तामझाम करने से अच्छा है कि आप समझदारी से और किसी समझदार व्यक्ति से अपना ITR फॉर्म भरवाएं


Next Story