बिज़नेस

क्या है लॉटरी, लॉटरी कैसे खेलते हैं, क्या भारत में लॉटरी खेलना लीगल है? जानें सबकुछ

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
11 March 2023 8:30 PM IST
Updated: 2023-03-11 15:00:49
क्या है लॉटरी, लॉटरी कैसे खेलते हैं, क्या भारत में लॉटरी खेलना लीगल है? जानें सबकुछ
x
लॉटरी कैसे खेलते हैं? Lottery ऐसी चीज़ है जो आपको रातोरात अमीर बना सकती है तो दिनों दिन जेल भेजवा सकती है

What is lottery, how to play lottery, is it legal to play lottery in India: लॉटरी क्या है, लॉटरी कैसे खेलते हैं और क्या भारत में लॉटरी खेलना लीगल है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं. लॉटरी ऐसी लत है जो किसी इंसान को रातोरात अमीर बना सकती है तो उसे बर्बाद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती है. लोग अपना लक आजमाने के लिए लॉटरी का टिकट खरीदते हैं. लेकिन कभी कभी कुछ ऐसा भी होता है जब अमीर बनने के चक्कर में आपको जेल के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

लॉटरी क्या होती है

What Is Lottery: भारत सरकार के लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के अनुसार 'लॉटरी ऐसी स्कीम है जिसमे टिकट खरीद कर पार्टिसिपेट करने वाले को इनाम जीतने का मौका दिया जाता है. जिसका लॉटरी टिकट नंबर फंसता है वो विजेता होता है. लॉटरी खेलने के लिए दो चीज़ें अहम हैं. पहला लॉटरी टिकट खरीदने वाले पर्याप्त लोग और टिकटों की बिक्री

लॉटरी कैसे खेलते हैं?

लॉटरी खेलने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं करना पड़ता बस लॉटरी टिकट खरीदनी पड़ती है और लॉटरी खुलने का इंतज़ार करना पड़ता है. एक निर्धारित डेट होती है जब लकी नंबर की अनाउंसमेंट होती है. अगर वह लकी नंबर आपकी टिकट में भी लिखा है तो समझों लॉटरी लग गई.

क्या भारत में लॉटरी खेलना लीगल है

भारत में ऐसा हर खेल गैरकानूनी है जिसमे लक के आधार पर पैसा लगाया जाता है. जैसे जुआ, कसीनो, लॉटरी, सटका-मटका, लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 साफ़-साफ़ कहता है कि लॉटरी गैर कानूनी है. लेकिन इस एक्ट में राज्य सरकारों को यह छूट दी गई है कि वो अपने राज्य में आधिकारिक लॉटरी चला सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है.

लॉटरी के नियम

  • लॉटरी का इनाम पहले से घोषित किसी नंबर या किसी एक सिंगल डिजिट के आधार पर नहीं दिया जाएगा.
  • राज्य सरकार या तो टिकट खुद बेचेगी या फिर रजिस्टर किए हुए डिस्ट्रीब्यूटर बिक्री एजेंट्स द्वारा
  • सभी लॉटरियों के ड्रॉ राज्य सरकार कराएंगी
  • राज्य सरकार दारा घोषित टाइम लिमिट के भीतर अगर इनाम की राशि क्लेम नहीं होती है, या सबसे बड़ा प्राइज किसी के नाम नहीं निकलता है, तो वो राज्य सरकार की प्रॉपर्टी हो जाएगी.
  • लॉटरी के टिकटों की बिक्री से होने वाला पैसा राज्य के पब्लिक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा.
  • राज्य सरकार लॉटरी के टिकट पर इस तरह अपना लोगो लगाएगी जिससे उसकी वैधता साबित हो सके.
  • लकी ड्रॉ निकालने की जगह उसी राज्य की सीमा में तय की जाएगी जहां की लॉटरी है
  • लकी ड्रॉ निकालने का समय राज्य सरकार ही तय करेगी
  • एक साल में किसी भी लॉटरी के छह से ज्यादा बंपर ड्रॉ नहीं हो सकते
  • किसी भी लॉटरी का एक हफ्ते में एक ही ड्रॉ होगा.
  • केंद्र सरकार इससे जुड़ा कोई भी निर्देश देती है तोउसका पालन किया जाएगा.सरकार के पास राज्य सरकारों को इस संबंध में निर्देश देने का पूरा अधिकार है.

किन राज्यों में लॉटरी सिस्टम लीगल है

आपने केरल में हमेशा लॉटरी जीतने वालों की न्यूज़ पढ़ी होगी, इस राज्य में यह लीगल है, जहां स्त्री शक्ति, कारुण्या, निर्मल, अक्षय, पौर्णमी, विन विन नाम की लॉटरी संस्था हैं. इन संस्थाओं के द्वारा 60-70 लाख रुपए तक के इनाम घोषित होते हैं. कभी-कभी इससे बड़ा इनाम भी लोगों को मिलता है.

पहले महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, वेस्ट बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, नागालैंड, और मिजोरम. पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में भी लॉटरी खेली जाती थी, लेकिन अब यहां यह प्रतिबंधित है.

क्या दूसरे राज्य की लॉटरी टिकट खरीद सकते हैं

अगर आप MP के नागरिक हैं और आपने केरल की लॉटरी टिकट खरीद ली है. और आपका इनाम भी निकल आया है. तो आप केरल जाकर अपना इनाम क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए आपको लकी ड्रा निकलने के 30 दिन के अंदर रजिस्टर्ड टिकट वेंडर के पास जाना होगा। कोई दिक्क्त वाली बात नहीं है. कोई दूसरे राज्य का व्यक्ति लॉटरी टिकट खरीद सकता है मगर टिकट वेंडर दूसरे राज्य में जाकर लॉटरी टिकट नहीं बेच सकता

लॉटरी की रकम पर कितना टैक्स लगता है

लॉटरी की जीती हुई रकम को आपकी इनकम माना जाता है, और इनकम पर लगता है Income Tax. इसपर कोई बेसिक छूट नहीं मिलती सीधा 30% टैक्स लगता है. 10 लाख से ऊपर की रकम हो तो सरचार्ज भी लगता है. मान लीजिये की आपको एक करोड़ की लॉटरी लग गई अब 30% तो टैक्स कटेगा फिर 10% सरचार्ज और इसके बाद CESS और हायर एजुकेशन CESS जैसे टैक्स कटेंगे.

क्या Online Lottery खेलना भी लीगल है

फ़िलहाल तो लीगल है क्योंकि ऑनलाइन फैंटसी गेम्स और गैंबलिंग गेम्स के लिए सरकार ने कोई नियम-कानून बनाए ही नहीं है. इसी लिए तो घर में बैठकर जुआ खेलने वालों को पुलिस पकड़ लेती है और TV में ऋतिक रोशन Online Rummy खेलने के लिए कहता है. आप ऑनलाइन लॉटरी खेल सकते हैं मगर फ्रॉड होने की पर्याप्त संभवना होती है.


Next Story