1 अप्रैल से क्या-क्या महंगा हो गया? आज से मोबाइल हुए सस्ते लेकिन ईयरफोन के दाम बढ़ गए
एक अप्रैल से क्या महंगा हुआ क्या सस्ता: आज एक अप्रैल है यानी आज से वित्तय वर्ष 2022-23 की शरुआत हो गई है। और इसी के साथ कई प्रोडक्ट्स के रेट बढ़ गए हैं तो कई के दाम पहले से कम हो गए हैं. वैसे बजट सत्र 2022 से ही क्या सस्ता करना है क्या महंगा इसकी प्लानिंग सरकार ने कर दी थी. बस एक अप्रैल से नए नाम लागू किए गए हैं.
सरकार ने कई काम आने वाले प्रोडक्ट्स पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया है. कुछ चीज़ों में टैक्स बढ़ा दिया गया है तो कुछ में कम भी किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र 2022 के वक़्त थी. महंगी और सस्ती होने वाली चीज़ों की लिस्ट बता दी थी।
एक अप्रैल से क्या सस्ता हो गया
1. स्मार्टफोन
एक अप्रैल से सरकार ने स्मार्टफोन के चार्जर में इस्तेमाल होने वाले पुर्जों, मोबाइल कैमरा, लेंस और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों पर 5 से 12.5% तक कस्टम ड्यूटी कम कर दी है. इससे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग की कॉस्ट कम होगी। और जब मोबाइल बनाने की लागत कम होगी तो मोबाइल की कीमत भी कम हो जाएगी
2. स्मार्ट वाच
सरकार ने स्मार्ट वाच और फिटनेस बेंड बनाने वाली कंपनियों को 31 मार्च 2023 तक कस्टम ड्यूटी से छूट देदी है। ऐसे में भारत में बनने वाली स्मार्ट वाच की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है
एक अप्रैल से क्या महंगा हो गया
1. वायरलेस ईयरबड्स और प्रीमियम हेडफोन
सरकार ने इयरबड्स में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों में इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। आज से इनके प्रोडक्शन की कीमत में इजाफा हो जाएगा, वहीं प्रीमियम हेडफोन की इम्पोर्ट ड्यूटी 20% से भी ज़्यादा हो गई है. इससे हेडफोन महंगे हो जाएंगे
2. रेफ्रीजिरेटर
गर्मी के मौसम में रेफ्रीजिरेटर की डिमांड बढ़ जाती है. इसी के साथ सरकार ने महंगाई की गर्मी बढ़ाते हुए चीज़ों को ठंडा रखने वाली फ्रिज के दाम बढ़ा दिए हैं. फ्रिज में इस्तेमाल होने वाला कम्प्रेशर और दूसरे पार्ट्स में इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है
3. कार
आज से आज खरीदना भी महंगा हो जाएगा, Tata, BMW, Toyota, मर्सडीज, ऑडी जैसी कारों की कीमत बढ़ गई है। कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमत बढ़ने से उनकी कॉस्ट बढ़ रही है। इसी लिए उन्हें कारों की कीमत 4% तक बढ़ाना पड़ रहा है।