बिज़नेस

चाहते है की चुटकी बजाते ही मिल जाए पैसा और नौकरी तो करे अबीर का टोटका, जानिए कैसे?

चाहते है की चुटकी बजाते ही मिल जाए पैसा और नौकरी तो करे अबीर का टोटका, जानिए कैसे?
x
Abir Ka Totka: वैसे तो अमीर का उपयोग होली जैसे त्योहारों में रंग लगाने में किया जाता है।

Abir Ka Totka: वैसे तो अमीर का उपयोग होली जैसे त्योहारों में रंग लगाने में किया जाता है। लेकिन हमारे ज्योतिष शास्त्र में अबीर का उपयोग टोटके के रूप में किया जाता है। साथ ही मान्यता है कि इस टोटके को करने से कई तरह की बाधाएं दूर हो जाती है। टोटके के शक्ति के संबंध में बताया गया है कि आमतौर पर अभी तो पूजा पाठ में किया जाता है लेकिन इसका प्रयोग जब टोटके के रूप में किया जाता है तो इसके चमत्कारिक लाभ मिलते हैं।

मिलती है नौकरी

बताया गया है कि अगर आप काफी समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रहे है और नौकरी नही मिल रही है तो आपको अबीर का टोटका करना चाहिए। इसके बातया गया है कि आप सफेद अबीर और पान पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं। ऐसा करने से जल्द ही रोजगार मिलता है।

और भी है कई लाभ

  1. लगातार 11 सोमवार को भगवान शिव के नंदी को चुपचाप चढ़ाएं। रुके हुए काम बहुत जल्द पूरे होते हैं ।
  2. पूर्णिमा के दिन चांदी के डिब्बे में सफेद अबीर रखे इसके बाद इसे पूजा कर घर के पूजा मंदिर में रखें। इस टोटके से किसी प्रकार के काम में बाधा ही नहीं आती है।
  3. अगर घर का कोई सदस्य लगातार बीमार है और उसके स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो ऐसे में शुक्रवार के दिन माता काली के चरणों में सफेद अबीर चढ़ाएं। इस टोटके से बीमार व्यक्ति की सेहत में सुधार होने लगता है।
  4. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में पीपल के पेड़ के नीचे सफेद अमीर और पान का बीड़ा चढ़ाने से रोजगार में उन्नति और बेरोजगारों को रोजगार मिलता है। साथ ही कई तरह की समस्या भी दूर होती है।
  5. पूर्णिमा जब शुक्रवार के दिन पडे़ तो चावल के आटे को मिलाकर एक चौमुखी दीपक बनाएं बीच में तिल का तेल डालकर शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर रखें। इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं इससे मन शांत रहेगा और काम में तरक्की मिलती है।

नोट-ः उक्त समाचार में दी गई जानकारी सूचना मात्र है। रीवा रियासत समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है। दी गई जानकारी प्रचलित मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। ऐसे में किसी कार्य को शुरू करने के पूर्व विशेषज्ञ से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Next Story