बिज़नेस

Virat Kohli Net Worth 2023: विराट कोहली की कुल संपत्ति जानकर आप हिल जाएंगे! इंस्टाग्राम-ट्विटर से होने वाली कमाई तो पूछो ही मत

Virat Kohli Net Worth 2023: विराट कोहली की कुल संपत्ति जानकर आप हिल जाएंगे! इंस्टाग्राम-ट्विटर से होने वाली कमाई तो पूछो ही मत
x
Virat Kohli Net Worth 2023: विराट कोहली की नेट वर्थ 1050 करोड़ रुपए है।

Virat Kohli Social Media Earnings: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम विराट कोहली (Virat Kohli) जिनका इंट्रोडक्शन देने की जरूरत नहीं है लेकिन उनकी संपत्ति के बारे में आपको जानना जरूरी है (मोटिवेशन के लिए ब्रो). विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से हैं जो सचिन-धोनी से कम नहीं है. विराट कोहली की नेट वर्थ (Virat Kohli's Net Worth June 2023) 1050 करोड़ रुपए पहुंच गई है. यानी अगर आज से विराट कोहली हर दिन एक करोड़ रुपए खर्च करना शुरू कर दें तो1 हजार दिन लगेंगे पैसा ख़त्म होने में.

विराट कोहली क्रिकेट खेलकर तो पैसा कमाते ही हैं लेकिन यह उनकी असली कमाई की तुलना में कुछ भी नहीं है. विराट पैसा पीटते हैं सोशल मीडिया से जैसे Instagram और Twitter से. विराट के इंस्टाग्राम में टोटल 25.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं इतने चाहने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर के नहीं हैं. आज हम आपको विराट कोहली की अलग-अलग सोर्सेस से होने वाली कमाई के बारे में बताते हैं.

विराट कोहली क्रिकेट से कितना पैसा कमाते हैं

Virat Kohli Team India Salary: विराट A+ प्लेयर हैं इसी लिए BCCI उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए देती है

Virat Kohli Test Match Fee: एक टेस्ट मैच खेलने के बदले विराट कोहली 15 लाख रुपए लेते हैं.

Virat Kohli ODI Fee: एक ODI खेलने के लिए विराट कोहली 6 लाख रुपए लेते हैं

Virat Kohli T20 Fee: एक T-20 मैच खेलने के लिए विराट कोहली 3 लाख रुपए लेते हैं

Virat Kohli IPL Fee: T20 लीग खेलने के लिए विराट सालाना 15 करोड़ रुपए लेते हैं.

विराट कोहली विज्ञापन से कितना कमाते हैं

Virat Kohli Brand Endorsement Earnings: विराट कोहली कई कंपनियों के विज्ञापन में दिखाई देते हैं. ये काम करके वे सालाना 175 करोड़ रुपए कमा लेते हैं.

Virat Kohli Social Media Earnings: विराट कोहली सोशल मीडिया में एक कमर्शियल पोस्ट करने के लिए 2.5 करोड़ से 9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

विराट कोहली के बिज़नेस और निवेश

Virat Kohli Investment: विराट कोहली ने RACE, Blue Tribune, CONVO, Universal Sportsbiz, CHISEL, MPL, DIGIT जैसी कंपनियों में निवेश किया है

Virat Kohli Business: कोहली एक बिजनेसमैन भी हैं उनके ब्रांड्स One 8 जो की एक रेस्टोरेंट है, NUEVA, PUMA One 8, Wrogn, Stepathlon,

Virat Kohli's Sports Teams: विराट कोहली तीन स्पोर्ट्स टीम के मालिक हैं IC GOA Football Club, UAE Royals, और एक Pro Wrestling Team

विराट कोहली की प्रॉपर्टी

Virat Kohli Properties: विराट कोहली के पास मुंबई में 34 करोड़ का और गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपए का बांग्ला है.

Virat Kohli's Car Collection: विराट कोहली के पास टोटल 31 करोड़ रुपए की गाड़ियां हैं. जिनमे AUDI, Fortuner, Range Rover, Bugatti शामिल हैं.





Next Story