Vedant Fashions IPO: पहले ही दिन निवेशकों को हुआ प्रति शेयर 70 रु का लाभ
Delhivery IPO
Vedant Fashions IPO: भारत का जाना माना एथनिक वियर ब्रॉन्ड मान्यवर की पैरेंट कंपनी है वेदांत फैशन्स लिमिटेड, आपको बता दें कि कंपनी के IPO ने आज अपने पहले ही दिन शेयर बाजार में एक अच्छी एंट्री की है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग की बात करें तो आज उनकी लसीटींग उम्मीद से बेहतर हुई । रिपोर्ट्स के मुताबिक BSE पर वेदांत फैशन्स कंपनी के शेयर अपने इश्यू किए गए प्राइस से 8% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए 936 रुपये पर। जबकि NSE की बात करे तो इस पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 7.97% प्रीमियम ऊपर यानि 935 रुपये पर की गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस था 866 रुपये। यानी जिन निवेशकों ने इसमें इन्वेस्ट किया था, आज उन्हें प्रति शेयर 70 रुपये रुपये का लाभ मिला। 2022 का यह तीसरा IPO है जो लॉन्च हुआ है। इससे पूर्व एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज और अडानी विल्मर कंपनी द्वारा शेयर लॉन्च किए गए थे।
पूर्णत OFS था ये IPO
आपको बता दें यह आईपीओ पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारकों और प्रोमोटर्स के द्वारा राइन होल्डिंग्स, केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा बेचे जाने के लिए एक प्रस्ताव था। शिल्पी मोदी और रवि पर रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट का स्वामित्व था। ऐसा मानना है कि IPO पूरी तरह से ओएफएस यानि कि ऑफर फोर सेल था, इसलिए ये तय है कि कंपनी को पब्लिक इश्यू से किसी तरह की इनकम प्राप्त नहीं होगी।
इन्वेस्टर्स की तरफ से कैसा मिला रिस्पॉन्स?
आपको बता दे कि कंपनी ने कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया था। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए Vedant Fashions की तरफ से IPO में 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया था, जो अब तक 39 प्रतिशत ही भरा था। क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए कंपनी ने 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया था, जो अब तक 7.49 गुना भरा गया था। जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बात करें तो इनके लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया था और यह अबतक भरा था 1.07 गुना। ओवरआल देखा जाएं जारी किया गया 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था।