Universal Pension System: बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र, शुरू हो सकता है यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम
Universal Pension System: केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्दी खुशखबरी मिलने वाली है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव के अनुसार माना जा रहा है कि रिटायरमेंट की उम्र बढ़ सकती है। वहीं साथ में यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (Universal Pension System) भी शुरू हो सकता है। भेजे गए प्रस्ताव में देश के लोगों के काम करने की उम्र बढ़ाई जानी चाहिए। इसके लिए आर्थिक सलाहकार समिति द्वारा कई तर्क भी प्रस्तुत किए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बहुत जल्दी इस पर निर्णय ले सकती है।
क्या कह रही है सलाहकार समिति
सलाहकार समिति द्वारा कहा गया है कि आने वाले दिनों में सीनियर सिटीजन की संख्या बढ़ जाएगी। बताया गया है कि वर्ल्ड पापुलेशन प्रोस्पेक्ट्स 2019 के अनुसार कहा जा रहा है कि वर्ष 2050 तक में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) होंगे। यह देश की आबादी के करीब 19.5 प्रतिशत व्यक्ति सेवानिवृत्ति की कैटेगरी में आएंगे।
इन हालातों पर अगर गौर किया जाए तो सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे लोगों में ज्यादा उम्र तक काम करने की प्रथा विकसित हो। 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) की बात कहीं गई है।
चाहिए यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम
आर्थिक सलाहकार समिति द्वारा रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम शुरू करने की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपए पेंशन दिया जाना चाहिए। अगर रिटायरमेंट की उम्र बढ़ती है इन सब बातों का ध्यान में रखना आवश्यक है।
समिति द्वारा की गई सिफारिश में कहा गया है कि देश में बढ़ रही सीनियर सिटीजन की संख्या को ध्यान में रखते हुए आर्थिक नीति अपनानी चाहिए। जरूरत के हिसाब से अगर रिटायरमेंट के बाद कुछ पैसे दिए जाते हैं तो वह देश की तरक्की में सहयोगी सिद्ध होगा।
साथ ही समिति का कहना है कि लगातार सामान्य तौर पर भी रिटायरमेंट की उम्र बढ़ती जा रही है। ऐसे में आवश्यक है कि कौशल विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे लोग अपने अनुभवों और प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छी आमदनी हासिल करें।