UIDAI Face Aadhaar Download In Hindi: अब चेहरा दिखाकर डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड? ये है आसान Process
aadhaar card
UIDAI Face Aadhaar Download In Hindi: UIDAI के तरफ से आधार कार्ड को लेकर एक नई नई जानकारी पेश की जाती है. आपको बता दे की आजकल UIDAI ने आधार कार्ड को इतना आसान बना दिया है की आप आसानी से घर बैठे पूरा काम निपटा सकते है. UIDAI ने एक APP लांच किया है जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड को फेस कैम के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.
UIDAI Face Aadhaar Download New App AadhaarFaceRd
आधार कार्ड को Download करने के लिए आपको आधार लिंक फोन नंबर की जरूरत होती है! जिसके बाद आप OTP के माध्यम से अपना आधार कार्ड Download कर सकते है! लेकिन इसके माध्यम से आप Face Authentic का आधार कार्ड को आसानी से Download कर सकते है!
Download Aadhaar Card Through Face Cam
1- सबसे पहले तो गुगल में यूआईडीएआई (UIDAI) को सर्च करना होगा. जब आपको इसकी वेबसाइट आपको मिल जाए तो उस पर क्लिक करें.
2- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आपके पास वो सभी विकल्प मौजूद रहेंगे, जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी. इसमें नीचे जाएंगे तो आपको आधार अप्डेट करने का विकल्प मिलेगा.
3- आपको गेट आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको दूसरा विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा. इस पेज पर आपको चेहरे का विकल्प मिलेगा.
4- चेहरे के विकल्प क्लिक करके आपको अपना मोबाइल नंबर अप्डेट करना होगा. उसके बाद कैप्चा टाइप करना होगा. इसको भरने के बाद आपको चेहरे के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी आप उस पर क्लिक कर दें, नहीं तो वह पेज गायब हो जाएगा. इसमें आपको यह देखना होगा कि आपका चेहरा कैमरे के सामने किस तरह से आता है. उसको सेट करना होगा. कैमरे पर चेहरा सेट हो जाने के बाद आपको ओके बटन दबाना होगा.
5- जिसके बाद आपका कैमरा ओपेन हो जाएगा. उसके बाद आपको अफने चेहरे को कैमरे के सामने लाने पर कैमरा खुद ही क्लिक कर लेगा. फोटो क्लिक होते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.