Twitter का लोगो Doge में बदला, आखिर Elon Musk क्यों पसंद है ये डॉगी?
Twitter logo changed to Doge: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) Meme के काफी शौक़ीन हैं. उन्हें Doge और Cheems के Meme बहुत पसंद हैं इसी लिए उन्होंने Twitter की चिड़िया को उड़ाकर अपने फेवरेट Doge का Logo लगा दिया है.
Musk ने एक बार कहा था कि Doge Meme बनाने वाले मीमर्स सबसे कूल लोगों में से एक हैं, अगर ट्विटर मेरा होता तो मैं इस नीली चिड़िया को हटाकर उसे Doge बना देता। अब लोग कह रहे हैं कि Elon Musk ने अपना वादा निभाया है.
क्या है Doge
Doge और Cheems एक ही चीज़ हैं, यह Meme हैं जो मस्क को काफी पसंद हैं. इसके अलावा Bitcoin का मजाक उड़ाने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैकसन पालमर ने 2013 में Dogecoin बना दिया था. और मस्क ने इसके सपोर्ट में कई ट्वीट किए थे. उन्होंने सिर्फ सिर्फ बाद ट्वीट करते हुए Doge लिख दिया था तो Dogecoin की वैल्यू बढ़ गई थी.
एलन मस्क द्वारा Twitter Logo को हटाकर उसमे Doge बना देने के बाद दुनियाभर के Doge Memer काफी खुश हैं.
Who Is Doge
चीम्स की शुरुआत तब से हुई जब हांगकांग में Balltze नाम के एक 9 साल के डॉग की एक फोटो वायरल हो गई। उस फोटो में वो डॉग के एक्सप्रेशन इतने क्यूट लगे की फेसबुक के मीम बनाने वालों को वो भा गया। फोटो में उस प्यारे डॉगी के एक्सप्रेशन देख कर ऐसा लगता है कि जैसे वो किसी इंसान की तरह बर्ताव कर रहा है और बस कुछ बोलने वाला है। वैसे उस फोटो के बाद मीमर्स ने उसके धड़ाधड़ मीम्स बनाने शुरू कर दिए और पूरी दुनिया में चिम्स और डौगी का नाम शुमार हो गया। असल में जिस डॉग की फोटो वायरल हुई उसकी ब्रीड का नाम Shiba Inu है और खास बात ये है की Shiba Inu के नाम से भी एक प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी है।
Elon Musk और Doge प्रेम के बारे में डिटेल में समझने के लिए यहां क्लिक करें